पौधारोपण के फोटो अंकुर एप पर अनिवार्य रूप से अपलोड किए जाएँ- कलेक्टर श्री मिश्रा
पौधारोपण के फोटो अंकुर एप पर अनिवार्य रूप से अपलोड किए जाएँ।वृक्षारोपण का क्रॉस वेरिफिकेशन किया जाए।ज़िले की नर्सरियों से पौधों के उठाव की प्रतिदिन लिस्टिंग की जाए।एसडीएम तहसीलदार जाकर अपने क्षेत्र की नर्सरियों का निरीक्षण करें। ये निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में लोगो को जागरूक करने के कार्य में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दायित्व दें। लोगों को खाता खुलवाने के लिए प्रेरित करें ।सभी एसडीएम अपने क्षेत्र की नर्सरी में जाए और वहां की स्थिति का अवलोकन करें। इसके साथ ही पौधारोपण की अपडेट अंकुर एप्प पर करते रहे।इसका सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार करें ।उन्होंने कहा कि रेलवे के निर्माण कार्यों में किसानों के इशू दूर करें। सीएम हेल्पलाइन में राजस्व सहित अन्य विभागों के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें। सभी अधिकारी सीएम हाउस और सीएम मॉनिट के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें। मनावर में वन स्टॉप सेंटर के लिए स्थान का चयन कर ले। उन्होंने कहा कि जिले में उर्वरक को लेकर जिले के किसानों को कही भी कोई दिक़्क़त न आए।बैठक मुख्य कार्यपालनअधिकारी जिला सविता झानिया ,अपर कलेक्टर अश्विनी कुमार रावत, सभी जिला अधिकारी व एसडीएम वर्चुअल जुड़े थे।