आयुष मलेरिया अभियान में मलेरिया हाई रिस्क ग्रामों में होम्योपैथिक औषधि का वितरण किया
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में आयुष मलेरिया अभियान अंतर्गत मलेरिया हाई रिस्क गांव भानगढ़, रामखेड़ा, मुकुंदपूरा, उमेदपुरा, धरावरा, खिलेड़ी, कुसावदा में मलेरिया ऑफ 200 होम्योपैथिक औषधि का वितरण कर ग्रामीणों एवं आमजन को होम्योपैथिक औषधि मलेरिया ऑफ 200 के सेवन के तरीके के बारे मे विस्तार से बताया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉं. रमेशचन्द्र मुवेल के मार्गदर्शन में आयुष विभाग के चिकित्सकों द्वारा आयुष मलेरिया अभियान में होम्योपैथिक औषधि का सेवन करते समय मुख को साफ रखे, होम्योपैथिक दवाई खाने के पहले एवं बाद में कोई भी चीज न खायें, 15 मिनिट का अंतर रखे जाने के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही बताया कि दवाई को बच्चों की पहुॅच से दूर रखें, दवाई मीठी होने के कारण बच्चों के द्वारा पूरी दवाई की फाइल्स खा ली जाती है। दवाई खुशबूदार चीजो से दूर रखें। दवाई को फाइल्स के ढक्कन, या चम्मच में लेकर सेवन करें। दवाई का सेवन होम्योपैथिक चिकित्सक की सलाह से करने, मलेरिया के लक्षण बुखार आना सिर दर्द होना, उल्टी होना, ठंडलगना, चक्कर आना, थकान लगना, बचाव के उपाय बताये गए। इसी प्रकार स्वच्छता का ध्यान रखने, घर के कूलर, पुराने पड़े टायर आदि में पानी जमा न होने देने, सोते बक्त मच्छरदानी का उपयोग करने, पानी के गड्ढे में करोसिन, या टिनोफोर्स डालने, नीम का धुआं करने, फूल बाहों के कपड़े पहने, बुखार आने पर निकटतम स्वास्थ केन्द्र पर जाकर स्वास्थ परीक्षण करवाने की सलाह दी गई। इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी डॉ नरेंद्र नागर आयुष चिकित्सक, आयुष पैरामेडिकल, स्टाफ, आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगी, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, आँगनवाड़ी साहयिका उपस्थिति रहे।