पिछडा वर्ग एवं विमुक्त जाति छात्रावासों हेतु आवेदन आमंत्रित
सहायक संचालक, पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण ने बताया कि पिछडा वर्ग विभाग के अधिनस्थ जिला स्तर पर संचालित पिछडा वर्ग पोस्ट मैट्रिक बालक एवं बालिका छात्रावास में शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु एवं विमुक्त जाति समुदाय के विद्यार्थियों के लिए छात्रावासों में स्वीकृत सीट के विरूद्ध रिक्त सीटों की पूर्ति हेतु आवेदन आमत्रित किये जा रहे । पिछडा वर्ग पोस्ट मैट्रिक (बालक 100 सीटर एवं कन्या 50 सीटर) छात्रावास धार में छात्रावास अधीक्षक से आवेदन प्राप्त किये जाकर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करें । साथ ही विमुक्त घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्त जन जाति छात्रावास लाबरीया, पंचरूंडी एवं धमाना में उक्त समुदाय के विद्यार्थियों के लिए आवेदन छात्रावास अधीक्षकों से प्राप्त किये जाकर प्रवेश लिया जा सकता है । विमुक्त छात्रावासों में मेस की सुविधा उपलब्ध है। पिछडा वर्ग छात्रावासों में अध्ययन हेतु आवासीय सुविधा रहेगी । अधिक जानकारी के लिए इच्छुक विद्यार्थी कार्यालय, सहायक संचालक, पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण धार के कार्यालय दूरभाष क्रमांक 07292-235204 से कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।