31 अगस्त तक राजस्व महा अभियान 2.0 जारी है, इसका लाभ अवश्य लेवें,ग्राम छटिया में ग्रामीणों से बोले कलेक्टर प्रियंक मिश्रा राजस्व अभियान अंतर्गत किया गया शिविर का निरीक्षण
राज्य शासन द्वारा 31 अगस्त तक राजस्व महा अभियान 2.0 चलाया जा रहा है। आप सभी इसका लाभ अवश्य लेवें और अपने राजस्व प्रकरणों का निराकरण करवाएं। यह बात कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आज धार तहसील के ग्राम छटिया में ग्रामीणों से चर्चा में कही। कलेक्टर श्री मिश्रा आज राजस्व अभियान अंतर्गत धार तहसील के ग्राम और छटिया और आहू के भ्रमण पर रहें। एसडीएम रोशनी पाटीदार साथ मौजूद रही। कलेक्टर श्री मिश्रा सर्वप्रथम उन्होंने ग्राम पंचायत कार्यालय आहू में जारी शिविर में पहुंचे। यहां उन्होंने मौजूद पटवारी से बी – 1 के वाचन के सम्बंध में जानकारी ली और शिविर में ग्रामीणों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री मिश्रा इसके पश्चात ग्राम छटिया में खाटला बैठक आयोजित कर ग्रामीणों से चर्चा की। उन्होंने ग्रामीणों से कहा को शासन द्वारा जारी इस अभियान में आप अपना नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, समग्र- ईकेवायसी, नक्शा तरमीम से संबंधित कार्य करवा सकते है। साथ ही आप सभी पटवारी द्वारा किए जा रहे बी-1 के वाचन में अनिवार्य रूप से उपस्थित होवे तथा जो भूस्वामी मृत हो गए है, उनके नाम हटाकर उनके वारिस का नाम जुड़वाए। साथ ही भूमि से संबंधित जो भी कार्य पेंडिंग है, उन्हे पूर्ण करा ले। उन्होंने चर्चा करते हुए कहा कि आप बी-1 के वाचन को ध्यान से सुने एवं नाम हटाने तथा जुड़वाने की प्रक्रिया अभियान के दौरान पूर्ण करवाएं। साथ ही ग्रामीणों से कहा कि वे पंचायत में आए तो ईकेवायसी हेतु आवश्यक दस्तावेज एवं मोबाईल लेकर आए, क्योंकि दर्ज मोबाईल नंबर पर ओटीपी आने के बाद ही ईकेवायसी का कार्य पूर्ण होता है।