प्रतिभा योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित
सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग ब्रजकांत शुक्ला ने बताया कि प्रतिभा योजना अन्तर्गत एकेडमिक वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 हेतु अनुसुचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थी जिन्होंने योजनांतर्गत निर्धारित पाठ्यक्रम में शासकीय संस्थाओं में प्रवेश लिया है, उनके द्वारा प्रतिभा प्रोत्साहन राशि का लाभ प्राप्त किये जाने हेतु एम.पी.टॉस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत किया जाना है। आवेदक के मूल जिले के जिला अधिकारी द्वारा उनके लॉगिन से पोर्टल पर सत्यापन एवं स्वीकृति की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। प्रतिभा योजनांतर्गत एकेडमिक वर्ष 2023-2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई एवं 2024-2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2024 नियत की गई है।