अनुभवी काउंसलर के लिये आवेदन 4 अगस्त तक आमंत्रित
जिला रोजगार ने बताया कि कार्यालय वर्ष 2024-25 में केरियर काउसलिंग योजना अंतर्गत मार्गदर्शन देने हेतु अनुभवी काउंसलर एवं विषय विशेषज्ञों के गेस्ट, पैनल के गठन हेतु आवेदन आंमत्रित किए जा रहे है। नामांकित काउंसलरों को निर्धारित दिवसों में काउंसलिंग हेतु हाई स्कुल/ हायर सेकण्डरी विद्यालयों मे छात्र-छात्राओ को व्यावसायिक मार्गदर्शन देने हेतु आमंत्रित किया जायेगा एवं आमंत्रित मनोवैज्ञानिक एवं विषय विशेषज्ञ को कांउसलिंग पूर्ण दिवस का एक मानदेय दिया जाएगा। इच्छुक आवेदक 4 अगस्त तक आवेदन जिला रोजगार कार्यालय धार या कार्यालय की मेल आई डी deodhar2@gmail.com प्रेषित/जमा करा सकते हैं। मनोवैज्ञानिक काउंसलर हेतु अनिवार्य योग्यता साइकोलाजी में स्नातकोत्तर डिग्री या पीजी डिप्लोमा होना चाहिए । इन्फार्मेशन काउंसलर हेतु योग्यता मार्गदर्शन के क्षेत्र में अनुभव सहित किसी भी स्ट्रीम ने डिग्री/डिप्लोमा/पीजी डिग्री होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन दिवसों में कार्यालयीन समय में जिला रोजगार कार्यालय घार में सम्पर्क कर सकते हैं।