शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित कुएं और बावड़ी में प्रवेश करना हो सकता है जानलेवा
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने समस्त एसडीएम, तहसीलदार और सर्व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित कुओं और बावड़ियों में आम नागरिकों के उतरने के ख़तरे से आगाह करें।यह जानलेवा साबित हो सकता है । क्योंकि कुएं की गहराई में कार्बन मोनो आक्साईड जैसी जहरीली गैंसे पाई जाती है, जिससे व्यक्ति तत्काल मुर्छित हो जाता है और मृत्यु भी हो जाती है। विगत दिनों प्रदेश में कुएं के अंदर जाने से कुछ व्यक्तियों की दर्दनाक मृत्यु हुई है।