एक पटवारी निलंबित और तीन के वेतन आहरण पर रोक
तहसील सरदारपुर कार्यालय में पदस्थ पटवारी द्वारा राधेश्याम चौहान द्वारा अपने पदीय दायित्यों एवं कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से नहीं करने पर अनुविभागीय अधिकारी सरदारपुर ने उनको निलंबन करने के आदेश जारी किए है।
इसी प्रकार राजस्व महा-अभियान 2.0 के तहत अविवादित नामांतरण, बंटवारा, लंबित सम्रग ई-केव्हाईसी, एन.पी.सी.आई, पी.एम. किसान योजना अंतर्गत नवीन पात्र हितग्राहियों को चिन्हीत करना एवं नक्शा तरमिम के कार्य को पूरी तत्परता के साथ किया जाना था। लेकिन राजस्व महा-अभियान में संतोषजनक प्रगति नहीं लाने एवं शासकीय कार्य में लापरवाही करने पर 3 पटवारियों का 1 अगस्त से 7 अगस्त 2024 का वेतन आहरण पर तहसीलदार सरदारपुर ने रोक लगाए जाने के आदेश जारी किए है। इनमें पटवारी कविता बघेल, अंकित पाटीदार , किरण कुशवाह शामिल है