जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन 16 सितम्बर तक आमंत्रित
नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) 2025 का कार्यक्रम जारी किया है। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय मुलथान के प्राचार्य दीपक अग्रवाल ने बताया कि सत्र 2025-26 के लिये जवाहर नवोदय विद्यालय धार की कक्षा 6टी में चयन परीक्षा (JNVST) के माध्यम से प्रवेश के लिये 16 सितम्बर 2024 तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये है। जिसकी परीक्षा 18 जनवरी 2025 को होगी। योग्य और इच्छुक छात्र द्वारा अंतिम तिथि से पहले आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर 16 सितंबर से पहले ऑनलाइन आवेदन जमा किये जा सकते है। इसके लिये छात्र का जन्म 1 मई 2013 से पहले और 31 जुलाई 2015 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए (दोनों तिथियाँ सम्मिलित हैं)। विद्यार्थी धार जिले का मूल निवासी होना चाहिये तथा शैक्षणिक सत्र 2024-25 में धार जिले में स्थित सरकारी/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय की कक्षा 5वीं में पढ़ रहा हो।