इंदौर के विशेषज्ञ चिकित्सक मनावर आकर करेंगे मरीजों का नि:शुल्क उपचार —- स्वास्थ्य परीक्षण-मेगा हेल्थ कैम्प 11 अगस्त को
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने मनावर के बालीपुर रोड स्थित लायंस जूनियर कॉलेज परिसर में रविवार 11 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविर के संबंध में गूगल मिट से सभी अधिकारियों की बैठक लेकर सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश संबंधितों को दिए हैं। उल्लेखनीय है कि ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा और परामर्श देने के लिए निःशुल्क मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले सरदारपुर के ग्राम बरमंडल में कैम्प लगाया जा चुका है। इसी श्रृंखला के तहत मनावर में ये नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन रखा गया है। हेल्थ कैम्प में दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों के विभिन्न बीमारियों की स्वास्थ्य जांच, चिकित्सकीय परामर्श, अत्याधुनिक मशीनों से जांच एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएगी। शिविर में इंदौर के विशेषज्ञ चिकित्सक ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका उपचार करेंगे। कलेक्टर श्री मिश्रा ने मेगा हैल्थ कैम्प के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने संबंधित निर्देश दिये। हैल्थ कैम्प में केंसर, सिकलसेल, टीबी, लेप्रोसी, सिलोकोसिस, दंत, नेत्र सहित अन्य गंभीर बीमारियों से प्रभावितों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। कैम्प में विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच भी होगी। दवाओं का नि:शुल्क वितरण भी किया जायेगा। शिविर में चिन्हांकित विभिन्न बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों के इलाज, ऑपरेशन आदि की आगे की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि संभागायुक्त दीपक सिंह ने समस्त चिकित्सा संस्थाओं को इन शिविरों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने तथा शिविर में चिन्हांकित गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों के इलाज हेतु आगे आकर सहयोग का आह्वान किया है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि कैम्प आयोजन के पश्चात मरीजों का फालोअप अनिवार्य से किया जाए।कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि कैम्प में स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ दिव्यांगजनों के मेडिकल प्रमाण पत्र, सामाजिक न्याय विभाग की योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किये जाए। शिविर में आयुष विभाग तथा आयुष्मान से संबद्ध निजी चिकित्सालयों द्वारा भी अपनी सेवाएं दी जाएंगी। जिले के दूरस्थ क्षेत्रों के मरीजों को केम्प तक लाने ले जाने की व्यवस्था की जायेगी।उन्होंने बताया कि हेल्थ कैंप की तैयारियां व्यापक स्तर पर चल रही है। कैम्प में विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे, जिसमें एमजीएम मेडिकल कॉलेज इन्दौर, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज इंदौर ,चोइथराम नेत्रालय इंदौर,इंदौर कैंसर फाउंडेशन,विशेष ज्यूपिटर अस्पताल इंदौर,मेदांता अस्पताल इंदौर,चोइथराम अस्पताल इंदौर,केयर सीएचएल अस्पताल इंदौर सहित अन्य प्राइवेट अस्पतालों के विशेषज्ञ चिकित्सकीय सेवाएं देंगे। कैम्प में मरीजों के पंजीयन के लिए व्यवस्था भी रहेगी। बताया गया कि चिन्हित मरीजों का वैज्ञानिक रूप से डाटाबेस तैयार कर उनकी लगातार मॉनिटरिंग और फॉलोअप किया जायेगा। इसके लिए एक विशेष व्यवस्था भी जा रहा है। जिससे मरीज और उनकी बीमारी तथा उसे उपलब्ध उपचार की जानकारी का रिकॉर्ड रहे । उन्होंने जिले एवं आसपास के क्षेत्र के आमजन से नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण मेगा हेल्थ कैम्प का लाभ लेने का आह्वान किया है।साथ ही अपने साथ आधार,समग्र आईडी और परिचय पत्र भी लाने को कहा गया है।