15 अगस्त को लाल किला नई दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में तिरला समूह की संगीता दीदी ’विशेष अतिथियो’ में आमंत्रित
भारत सरकार के नीति आयोग दिल्ली द्वारा आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम अंतर्गत योजनाओं से लाभान्वित हुए आकांक्षी विकासखंड तिरला से एक व्यक्ति (पति व पत्नी सहित) 15 अगस्त 2024 को लाल किला नई दिल्ली में आयोजित 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में ’विशेष अतिथि’ के रूप में स्वयं सहायता समूह की दीदी को अवसर प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकासखंड तिरला के ग्राम – रानीपुर के जय माता आजीविका स्वयं सहायता समूह की दीदी श्रीमती संगीता पटेल व उनके पति श्री चरण पटेल को इंदौर से विमान द्वारा दिल्ली जाने व वापसी आने हेतु एक विशेष अवसर प्राप्त हुआ है। यह अवसर संगीता दीदी को समूह के सफल संचालन व उसके माध्यम से ’सुरजना पावडर उत्पाद’ के सफल क्रियान्वयन एवं इस उत्पाद को नीति आयोग दिल्ली द्वारा प्रोत्साहित करने पर अवसर प्रदान किया गया, जो धार जिले, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग व म. प्र.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकासखंड तिरला के स्वयं सहायता समूह की दीदी के लिए गौरव की बात है । इस कार्य मे कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सविता झानिया, जनपद पंचायत तिरला की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिम्मी बाहेती का विशेष सहयोग एवं आजीविका मिशन के विकास खण्ड प्रबंधक राकेश सिंह तोमर एवं स्वाती जैन का विशेष मार्गदर्शन रहा।