तिरंगा फहराएँ राष्ट्रीय गौरव का प्रदर्शन करें
“हर घर तिरंगा” अभियान सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुरू की गई एक पहल है,जिसके तहत लोगों को अपने घरों पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए प्रेरित किया जाता है। इस अभियान का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान को बढ़ावा देना है।इस अभियान के तहत सार्वजनिक जागरूकता,ध्वज वितरण/विक्रय कार्य,स्कूल और कॉलेजों में कार्यक्रम, समुदाय में भागीदारी,स्थानीय सरकारी निकायों की भागीदारी,झंडा कोड का पालन करते हुए तिरंगा यात्रा निकली जाए। इन कार्यवाहियों के माध्यम से, “हर घर तिरंगा” अभियान का उद्देश्य है कि प्रत्येक घर पर तिरंगा फहराया जाए और राष्ट्रीय गौरव का प्रदर्शन हो। यह निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सोमवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि सभी जिला अधिकारी अपने भ्रमण के दौरान स्कूल में शिक्षको का उपस्थिति रजिस्टर चेक करें। सीएम हेल्प लाईन में शिकायतों के निराकरण में प्रगति लाए। स्वास्थ्य विभाग अपनी षिकायतों के निराकरण में सुधार करें।उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में बेसमेट में लगने वाली कोचिंग की जाँच करें। इसके साथ ही वे संकुल प्राचार्य की बैठक कर ले और आधार को लेकर छात्रवृत्ति की समस्या का निराकरण करवाएं। बैठक में उन्होंने जिले में बन रहे नवीन सब हेल्थ सेंटर और आंगनवाड़ी भवनों की समीक्षा कर आवश्यक दिषा निर्देश दिए। जहॉ पर एकलव्य स्कूल है, वहॉ के एसडीएम अपनी बैठक आयोजित कर प्रगति की समीक्षा ले। बैठक में उन्होंने उपशिष्ट प्रबंधन को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि नगर पालिका, नगर परिषद आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्यवाही लगातार चलती रहे। बैठक में उन्होंने गृह निर्माण विभाग से जिले में बनाए जा रहे विभिन्न भवनों की विस्तार से जानकारी ली। बैठक में उन्होंने नशा मुक्ति अभिायान के तहत सभी को इसकी शपथ दिलवाई। बैठक में अपर कलेक्टर अश्विनी कुमार रावत सहित जिला अधिकारी व एसडीएम वर्चुअल जुड़े थे।