रोजगार मेले में 31 युवाओं का चयन
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि सोमवार को रोजगार मेले का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय मॉडल स्कुल आय.टी.आय. केम्पस इन्दौर नाका धार मे किया गया। जिसमे 84 युवाओं का पंजीयन किया गया, इसमं सेे एल.आय.सी.कम्पनी धार 7 एवं नव शक्ति बायोटेक कंपनी इन्दौर 12 और जिल फैशन वियर प्रा. लि.ग्राम छायन बदनावर ने 12 युवाआंें का चयन किया गया। इस प्रकार 31 युवाओं का प्रारम्भिक चयन करके विभिन्न कम्पनियो में ऑफर लेटर प्रदान किए गये।