रिटर्निंग सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन प्रियंक मिश्रा ने त्रि-स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन के लिये रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किये जाने का आदेश जारी किया है। आदेश के तहत विकासखण्ड धार, नालछा, तिरला, बदनावर, सरदारपुर, मनावर, गंधवानी, धरमपुरी, उमरबन, कुक्षी एवं निसरपुर के लिये संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार/प्रभारी तहसीलदार को रिटर्निंग ऑफिसर एवं संबंधित सीईआ को संबंधित ग्राम पंचायत एवं संबंधित पत्र वार्ड के सम्पूर्ण क्षेत्र के लिये सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किये है।