जिले के संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में मतदान दिवस 11 सितम्बर को स्थानीय अवकाश घोषित
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने धार जिले में त्रि-स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन वर्ष 2024 के लिये जहॉं निर्वाचन सम्पन्न होना है संबंधित पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों में निवास करने वाले शासकीय/अर्द्धशासकीय, शासकीय निगमों के कर्मचारियों, अधिकारियों को मतदान करने हेतु मतदान दिवस 11 सितम्बर को स्थानीय अवकाश घोषित किये जाने का आदेश जारी किया है। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।