लखपति दीदी इनीशिएटीव कार्यक्रम अंतर्गत दीदीयो का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन
म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिषन अंतर्गत प्रधानमंत्री जी के महाराष्ट के कार्यक्रम का विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से स्व सहायता समूह सदस्यों को ऋण वितरण एवं लखपति दीदियों का अभिनंदन कार्यक्रम आजीविका भवन धार में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में जिला अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया संजय सोनी, विकासखंड धार, नालछा, तिरला से स्वहायता समूह एवं लखपति दीदी सहित कुल 175 सदस्य उपस्थित रहे।
जिले की लखपति दीदियों से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उनके द्वारा समूह से जुडने के पूर्व की स्थित व कैसे लखपति दीदी बन कर अपने सपनों का साकार करने के बारे में बताया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में कुल 218 स्व सहायता समूहों को 7.24 करोड का ऋण वितरण किया गया साथ ही विकासखंड धार, तिरला व नालछा की 30 लखपति दीदियों सम्मान पत्र व 15 सीआरपी को श्रेष्ठ कार्य हेतु सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम जिले के समस्त 13 विकासखंडों व सुकल स्तरीय संगठनों पर आयोजन कर ऋण वितरण के चैक व लखपति दीदी को सम्मान पत्र प्रदान किये गये।