मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना इंदौर से अमृतसर के लिये 21 अक्टूबर को रवाना होगी ट्रेन
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बताया कि ‘‘मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन’’ योजना के तहत धार जिले के लिये यात्रा इन्दौर, उज्जैन, शिवपुरी-अमृतसर के लिये 21 अक्टूबर को रवाना होगी ट्रेन, जो 24 अक्टूबर को वापस इन्दौर आयेगी। योजना का लाभ ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो आयकरदाता नहीं है और 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के हैं, योजना का लाभ ले सकेंगे। महिला तीर्थ-यात्रियों के मामले में आयु वर्ग में 2 वर्ष की छूट दी गई है। यात्रा के लिये आवेदन पत्र निकटतम तहसील कार्यालय, स्थानीय निकायम (नगरपालिका/नगर परिषद), जनपद पंचायत कार्यालय में 11 अक्टूबर तक 2 प्रति में आवेदन पत्र एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर/डॉक्टर के प्रमाण पत्र एवं वेक्सीनेषन सर्टिफिकेट की डायाप्रति सहित जमा किये जायेंगे।