तिरला की ग्राम पंचायत सियारी के सचिव निलंबित
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सविता झानिया ने जनपद पंचायत तिरला की ग्राम पंचायत सियारी के सचिव गोपाल डावर को अपने सचिवीय दायित्वों का निर्वहन नहीं किये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किये जाने का आदेश जारी किया है। सचिव को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन भत्ते की पात्रता होगी एवं निलंबत अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत धार नियत किया गया है। ग्राम पंचायत सियारी का अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत धोलाहनुमान के सचिव अनारसिंह वसुनिया को आगामी आदेश पर्यन्त तक सौपा गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।