छात्राओं ने औद्योगिक क्षेत्र डेहरी सराय का किया भ्रमण
शासकीय कन्या महाविद्यालय धार की छात्राओं के दल द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो के तत्वाधान में बुधवार को इंडस्ट्रियल एक्स्पोज़र विजिट लकी एंटरप्राइजेज डेहरी सराय का भ्रमण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुशील फड़के ने छात्राओं को उद्यमिता के महत्व को समझाया एवं यह भी बताया कि एक सफल उद्यमी किस तरह बन जाते है। इंडस्ट्रियल विजिट के दौरान प्लांट सुपरवाइजर कुलदीप तंवर ने उनके प्लांट की संपूर्ण कार्य विधि को विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि किस तरह ब्लो मिशन के द्वारा बोतल का निर्माण किया जाता है एवं उन्होंने फिल्टर मशीन आरो मशीन एवं फिलिंग मशीन की प्रक्रिया के लिए विस्तार से समझाया। साथ ही प्रिंटर मशीन, लेवल मशीन एवं श्रिकं मशीन के द्वारा किस तरह कार्य किया जाता है यह भी बताया। इंडस्ट्रियल विजिट का संचालन एवं संयोजन भारतीय मानव ब्यूरो के प्रतिनिधि आर एस टी सुनील दोराया एंव कन्या महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक सचिन राठौड़ के द्वारा किया गया । बीआईएस के प्रतिनिध के रूप में अजय चौधरी उपस्थित रहें । महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ सीमा परमार का इस इंडस्ट्रियल विजिट में विशेष योगदान रहा।