‘’एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान अन्तर्गत 31 अगस्त को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन होगा
भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में तथा कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के मार्गदर्शन अनुसार 31 अगस्त को जिले के समस्त 3858 आंगनवाड़ी केन्द्रों पर प्रातः 10 बजे से 11.30 बजे के बीच वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन ‘’एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान अन्तर्गत किया जायेगा। कलेक्टर श्री मिश्रा ने समस्त’ परियोजना अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिये गये हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि वृक्षारोपण हेतु स्थान का चयन एवं पौधों की उपलब्धकता उद्यानिकी एवं वन विभाग से समन्वय कर परियोजना स्तर पर कार्ययोजना बनाई जा रही है। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, जनसमुदाय को भी आमंत्रित किया जा रहा है। वृक्षारोपण स्थल पर पेड़ लगाने और उन्हें सुरक्षित रखने की शपथ भी ली जायेगी । भारत सरकार द्वारा वेबकास्ट के माध्यरम से कार्यक्रम का प्रसारण किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम प्रतिभागियों द्वारा जिले के एन.आई.सी. में उपस्थित रहकर देखा जायेगा । वृक्षारोपण उपरांत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा उपलब्धत कराये गये गूगल फॉर्म में वृक्षारोपण अभियान अन्तर्गत कितने पेड़ लगाये गये, किन-किन स्थानों पर लगाये गये तथा कितने जनप्रतिनिधि कार्यक्रमों में उपस्थित रहे इसकी जानकारी फीड की जायेगी । उन्होंने जिले की जनता से अपील की गई है कि पर्यावरण बचाने के लिए ‘’एक पेड़ मां के नाम’’ कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में सम्मिलित होकर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगायें ।