सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैंप का आयोजन 2 सितम्बर से
भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली व भारत सरकार पसारा एक्ट 2005 के तहत व मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन धार के सहयोग से एसआईएस के संयुक्त तत्वधान में धार जिले के शिक्षित युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु भर्ती कैंप का आयोजन 2 सितम्बर से किया जा रहा है। भर्ती अधिकारी सुरेंद्र कुमार पोटर ने बताया कि सिक्योरिटी सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड जवासा नीमच द्वारा 2 सितम्बर को जनपद पंचायत कुक्षी, 3 सितम्बर को जनपद पंचायत डही, 4 सितम्बर को जनपद पंचायत गंधवानी, 5 सितम्बर को जनपद पंचायत धरमपुरी, 9 सितम्बर को जनपद पंचायत बदनावर, 10 सितम्बर को जनपद पंचायत सरदारपुर, 11 सितम्बर को जनपद पंचायत नालछा, 12 सितम्बर को जनपद पंचायत मनावर, 13 सितम्बर को जनपद पंचायत धार में भर्ती कैंप का आयोजन किया जायेगा। यह कैंप प्रातः 10.30 से आयोजित होंगे। इस हेतु अभ्यर्थी जिनकी योग्यता दसवीं पास, उम्र 19 से 40 वर्ष, ऊंचाई 168 सेमी एवं सुरक्षा सुपरवाइजर 12वीं पास, कंप्यूटर कोर्स, एनसीसी उम्र 19 से 40 वर्ष, ऊंचाई 170 सेमी, वजन 56 किलो से 90 किलो, सीना 80 से 85 सेंटीमीटर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये मोबाईल नंबर 9079850906, वेबसाइट www.ssciindia.com सम्पर्क कर सकते है।