नेशनल लोक अदालत के संबंध में बैठक संपन्न नेशनल लोक अदालत 14 सितंबर को
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार आगामी नेशनल लोक अदालत 14 सितंबर के प्रगृति की समीक्षा किए जाने एवं लोक अदालत के माध्यम से क्लेम प्रकरणों के अधिक से अधिक निराकरण किए जाने के संबंध में शुक्रवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में ए.डी.आर भवन में समस्त बीमा कंपनी के अधिकृत अधिवक्ताओं के साथ प्री-सिटिंग का आयोजन किया गया है। उक्त प्री-सिटिंग में न्यायालयों में लंबित क्लेम प्रकरणों के संबंध में चर्चा कर अधिक से अधिक प्रकरण के निराकरण करने हेतु सार्थक प्रयास करने का आव्हान किया गया। बैठक में जिला न्यायाधीश / सचिव श्री उमेश कुमार सोनी, जिला विधिक सहायता अधिकारी सिमोन सुलिया, चीफ एल.ए.डी.सी.एस सतीश ठाकुर, कंपनी के अधिवक्तागण लोकेश राजपुरोहित, सलीम शेख, विष्णु शास्त्री, विलासराव माने, मोहन नागर एवं डिप्टी चीफ एल.ए.डी.सी.एस. निति आचार्य, जीशान मोहम्मद शेख एवं असिस्टेंट एल.ए.डी.सी.एस रूबीना बानों शाह, हर्षवर्धन चौहान आदि उपस्थित रहें।