रेरा पंजीयन की कार्यवाही समय पर कर लें,कॉलोनाइजर सभी दस्तावेजों के साथ फाइल प्रस्तुत करें-कलेक्टर प्रियंक मिश्रा* *कॉलोनी सेल की बैठक सम्पन्न*
रेरा पंजीयन की कार्यवाही समय पर कर लें,कॉलोनाइजर सभी दस्तावेजों के साथ फाइल प्रस्तुत करें कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के कॉलोनाइजर की कॉलोनी सेल की बैठक ली । बैठक में कॉलोनी लायसेंस, चेकलिस्ट, कार्य पूर्णता, कॉलोनी प्रकरणों की जॉच पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा की सभी निर्माण विभाग की वर्कशॉप करवाए। बैंकर्स के लिए एडवाईजरी जारी करें कि लोन देने से पहले यह देख ले कि लायसेंस और अनुमति रहे। कालोनी सेल प्रभारी संयुक्त कलेक्टर रोशनी पाटीदार ने बताया कि बैठक में प्रकरण वार समीक्षा की गई। और कॉलोनाइजर का पक्ष और समस्याएँ सुनी गई। समस्याओं को लेकर सभी एसडीएम और विभागीय अधिकारियों को तदनुसार तुरंत कार्य करने हेतु निर्देश दिए गए।धार में पीथमपुर, धामनोद , धार और बदनावर में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना के बाद रियल स्टेट क्षेत्र में असीम संभावनाएं है। सभी कॉलोनाइजर्स को अवगत कराया गया कि इन क्षेत्रों में भी कॉलोनी विकास कार्य व्यवस्थित तरीके से करने हेतु योजना बनाएँ।बताया गया किए अवैध कॉलोनी निर्माण को हतोत्साहित करने के लिए हमें कॉलोनाइजर्स को सिंगल विंडो के माध्यम से सुविधा देना है, ताकि कॉलोनाइजर्स समय पर अपना प्रोजेक्ट पूरा कर सके।मध्य प्रदेश भू राजस्व संहिता की धारा १६५(६) के प्रावधानों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। अभिभाषकगणों द्वारा अभ्यावेदन प्रस्तुत किया गया,ताकि विक्रय अनुमति की प्रक्रिया त्वरित और आसान बनाई जा सके।बैठक में सभी एसडीएम सहित कॉलोनिजर उपस्थित थे।