एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान का शुभारम्भ केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर ने काल भैरव मंदिर, बायपास रोड़ धार में पेड़ लगाकर किया
केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर द्वारा ‘’एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान का शुभारम्भ विधायक धार श्रीमती नीना वर्मा के साथ शनिवार को काल भैरव मंदिर, बायपास रोड़ धार में पेड़ लगाकर किया गया । भारत सरकार के निर्देशानुसार 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक पोषण माह के रूप में मनाया जाना है । पोषण अभियान की शुरूआत आज जिले के समस्त 3858 आंगनवाड़ी केन्द्रों पर प्रात: 10 बजे से 11:30 बजे के बीच वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर किया गया । जिले के आंगनवाड़ी केन्द्रों में जनप्रतिनिधियों एवं समुदाय की उपस्थिति में पेड़ लगाये गये साथ ही पेड़ों के संरक्षण हेतु शपथ ली गई । जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया गया कि पोषण माह की प्रारम्भिक गतिविधि एक पेड़ मां के नाम अन्तर्गत वृक्षारोपण की थी जो कि सम्पूर्ण जिले में की गई । पूरे माह पोषण जागरूकता से संबंधित गतिविधियां आयोजित की जायेगी । पोषण माह का विधिवत शुभारम्भ केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीमती ठाकुर, विधायक श्रीमती वर्मा, तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सरदारसिंह मेड़ा की गरिमामयी उपस्थिति में 1 सितम्बर को जिला मुख्यालय पर किया जायेगा । एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम तथा पोषण माह के आवश्ययक दिशा निर्देश के संबंध में मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग, भारत सरकार श्रीमती अन्नगपूर्णा देवी के सम्बोेधन को जिला स्तर पर एन.आई.सी. के माध्यम से तथा वेबकास्ट के माध्यम से आंगनवाड़ी केन्द्रों पर भी प्रसारण दिखा गया । जिला स्तरीय वेबकास्टस को एनआईसी के माध्याम से जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खाद्य अधिकारी, परियोजना अधिकारी नगरीय विकास तथा अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा देखा गया ।