सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैंप 13 युवाओं का चयन
भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं भारत सरकार पसारा एक्ट 2005 के अंतर्गत एवं मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन धार के सहयोग से सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड नीमच के द्वारा ग्रामीण व शहरी शिक्षित युवाओं को सुरक्षा जवान के पदों पर भर्ती कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को जनपद पंचायत कुक्षी में भर्ती कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 42 युवाओं ने भाग लिया, जिसमें नीमच से आये भर्ती आधिकारी सुरेन्द्र कुमार के मापदंड के आधार पर 13 युवाओं का चयन किया गया। यह कैंप कुक्षी जनपद पंचायत अध्यक्ष छगन सिंह बघेल एवं उपाध्यक्ष अशोक बघेल एवं आजीविका मिशन के ब्लॉक प्रबंधक हंसा चौहान एवं टीम अमित चतुर्वेदी नयन खान मंसूरी, गौरीशंकर सवले मुलेश भिंडे एवं नीमच कमांडेंट की उपस्थित में आयोजित हुआ। सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि अगल कैंप 3 सितम्बर को जनपद पंचायत डही, 4 सितम्बर को जनपद पंचायत गंधवानी, 5 सितम्बर को जनपद पंचायत धरमपुरी, 9 सितम्बर को जनपद पंचायत बदनावर, 10 सितम्बर को जनपद पंचायत सरदारपुर, 11 सितम्बर को जनपद पंचायत नालछा, 12 सितम्बर को जनपद पंचायत मनावर, 13 सितम्बर को जनपद पंचायत धार में प्रातः 10.30 से आयोजित होंगे। अधिक जानकारी के लिये मोबाईल नंबर 9079850906, वेबसाइट www.ssciindia.com सम्पर्क कर सकते है।