प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजनांतर्गत जारी निर्माण कार्यों का किया गया निरीक्षण
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा विगत दिवस बैठक में प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजनांतर्गत जारी निर्माण कार्यों के निरीक्षण के दिए गए निर्देश पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ब्रजकांत शुक्ला द्वारा आज ग्राम पंचायत जीरापुरा और मियापुरा का निरीक्षण किया गया। यहां उन्होंने आंगनवाड़ी भवन, आजीविका भवन की गुणवत्ता देखी। साथ ही यहां शेष कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने नल जल योजनांतर्गत जारी कार्य और प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत जारी कार्यों को भी देख ग्राम के सरपंच को दो दिवस में ले आउट डालकर कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए।