निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर 5 सितम्बर को
केंद्रीय आयुष मंत्रालय के आदेश अनुसार एवं आयुष विभाग भोपाल के निर्देशन में तथा कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के मार्गदर्शन में जिले में राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) में वृद्धावस्था जन्य व्याधियों के निवारण एवं परामर्श हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 5 सितम्बर को प्रातः 9 बजे आयेजित होगा। जिला आयुष अधिकारी डॉ रमेश चन्द्र मूवेल ने बताया कि वर्तमान मे धार जिले में आयुष के 17 आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें 14 आयुर्वेद एवं 3 होम्योपैथिक के है, इसमें निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जो विशेष रूप से वृद्धजन(60+) के लिए है शिविर में हृदय रोग, मधुमेह, वात रोग, उदर रोग आदि का निःशुल्क उपचार एवं निशुल्क औषधियों का वितरण किया जायेगा। शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर की निशुल्क जाँच भी की जाएगी।