पोषण माह अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित हुआ
परियोजना नालछा के सेक्टर ढाल में पोषण माह के अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। ज्ञात हो कि गत दिवस मंत्रीद्वय सुश्री निर्मला भूरिया एवं श्रीमती सावित्री ठाकुर द्वारा पोषण माह का शुभारम्भ किया गया था, जिसमें एन.जी.ओ. एवं सामाजिक कार्य के अन्तर्गत प्रायवेट कम्पनियों द्वारा भी कुपोषण दूर करने में सहयोग करने हेतु कहा गया था। उसी तारतम्य में सेक्टर ढाल परियोजना नालछा के 60 कम वजन कुपोषित बच्चों को पौष्टिक किट का वितरण ल्यूपिन रिसर्च एण्ड फाउण्डेशन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कम्पनी की ओर से डी.डी.एम. सागरिका चाफेकर, जिला समन्वयक अनुप देशमुख, असिस्टेंट प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर पवन देवड़ा उपस्थित थे। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने उपस्थित महिलाओं को मोटा अनाज, हरी सब्जियां, मूंगफली, मौसमी फल का उपयोग अपने रोज के भोजन में करने से बच्चों के कुपोषण को दूर करने में सफलता पाई जा सकती है, की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर श्रीमती चाफेकर ने उपस्थित माताओं को दी गई सामग्री स्वच्छता से एवं नियमित खिलाने हेतु आग्रह किया गया। साथ ही घर में उपलब्ध पौष्टिक खाद्य सामग्री को अपने रोज के भोजन में शामिल कर बच्चों को स्वस्थ रखने की सलाह दी गई। परियोजना अधिकारी श्री गायकवाड़ ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को कुपोषण दूर करने हेतु कम्पनी के सहयोग का पूरा लाभ बच्चों को मिले, बच्चे स्वस्थ रहे, गांवों में मोटा अनाज, हरी सब्जियां, मूंगफली, सभी दालें आसानी से उपलब्धे हो जाती है इसका उपयोग करने हेतु पोषण माह के कार्यक्रम में पूरे माह गांव की सभी महिलाओं तक पहुंचाने हेतु कहा, जिससे कुपोषण को बच्चों से दूर किया जा सके । अंत में आभार प्रदर्शन पर्यवेक्षक श्रीमती सोनाली साठे ने किया।