सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैंप आयोजित
सुरक्षा जवान के पदों पर भर्ती कैंप का आयोजन बुधवार को जनपद पंचायत गंधवानी में किया गया है। जिसमें नीमच के भर्ती आधिकारी सुरेन्द्र कुमार द्वारा मापदंड के आधार पर 9 युवाओं का चयन किया गया। यह कैंप गंधवानी जनपद पंचायत सीईओ राधा डावर, आजीविका मिशन के ब्लॉक प्रबंधक दादू सिंह झाला, एवं नीमच कमांडेंट जितेंद्र पटेल एवं टीम रानू मौर्य की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। जनपद पंचायत धरमपुरी 5 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से कैंप आयोजित होगा।