आनंद शिविर में भाग लेने वाले शासकीय सेवकों का पंजीयन संस्थान की वेबसाईट पर कर सकेंगे
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग बृजकांत शर्मा ने बताया कि राज्य आनंद संस्थान द्वारा शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों के लिये विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से आनंद शिविरों का आयोजन किया जाता है। जिसके लिये निर्धारित प्रशिक्षण शुल्क राज्य आनंद संस्थान द्वारा वहन किया जाता है। इच्छुक अधिकारी, कर्मचारी को अपने रिपोटिंग अधिकारी से लिखित अनुमति लेकर अपना पंजीयन संस्थान की वेबसाईट पर करना होता है। प्रत्येक शासकीय सेवक को अपने सेवाकाल में केवल एक ही शिविर में भाग लेने की पात्रता होती है। आनंद शिविर का आयोजन आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा बैंगलोर में 23 से 26 सितम्बर प्रस्तावित है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा है कि वे आनंद शिविर में भाग लेने वाले जिले के इच्छुक अधिकारी, कर्मचारी का पंजीयन संस्था की वेबसाईट www.anandsansthanmp.in के माध्यम से कराया जाना सुनिश्चित करे। अधिक जानकारी संस्थान की उक्त वेबसाईट पर आनंद शिविर पंजीयन टैब Detalls के ऑप्षन पर जाकर अवलोकन किया जा सकता है।