विद्यार्थियों को एचआईवी एड्स टीबी आदि से बचाव संबंधी जानकारी दी
धार जिले मे एचआईवी- एड्स व यौन रोगों के प्रति सघन जागरूकता अभियान के अंतर्गत नोडल अधिकारी एड्स डॉ. संजय जोशी के मार्गदर्शन मे आईसीटीसी एवं विहान केंद्र स्टाफ के द्वारा धार में शासकीय भोज कन्या विद्यालय में छात्राओ को एचआईवी एड्स टीबी व यौन रोगों के फैलाव, बचाव, लक्षण, उपचार एवं टोल फ्री नेशनल हेल्प लाइन नंबर-1097 के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही विद्यार्थियों से समाज को इस बीमारी से बचाने के लिए जागरूकता फैलाने की अपील की गई।