आयुर्वेद, होम्योपैथी का शिविर आयोजित हुआ
जिला आयुष अधिकारी डॉं. रमेशचन्द्र मुवेल के मार्गदर्शन में गुरूवार को आयुष विभाग धार के द्वारा लालबाग में सुपर 60 प्लस एवं वृद्धआश्रम धार में वृद्धजन के लिए आयुर्वेद, होम्योपैथी का शिविर आयोजित किया गया। जिसमे रक्तचाप, रक्तशर्करा, अन्य जांचों से संबंधित सरल नैदानिक परीक्षण के आधार पर बुजुर्गजनों का स्वास्थ्य मूल्यांकन किया गया। शिविर के दौरान विशेष रूप से दिनचर्या ऋतुचर्य, आहार विहार, योग आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर आयुष विभाग के डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ परीक्षण भी किया गया।