अस्पतालों में सुरक्षा संबंधी कार्य आगामी एक – दो दिवसों में पूरा करें – कलेक्टर श्री मिश्रा जनजातीय बालक आश्रम परिसर बड़वानिया में विगत दिनों वर्षा से जल भराव होने पर बच्चों की जीवन रक्षा के लिए सक्रियता एवं सजगता का परिचय देने वालों को किया गया सम्मानित
भी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन में प्रगति लाएं। निम्न गुणवत्ता वाली शिकायतों का भी निराकरण समय सीमा में करें। स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत निम्न गुणवत्ता वाली शिकायतों का निराकरण नहीं करने वाले टॉप थ्री अधिकारियों की सैलरी जारी न की जाएं साथ ही समस्त अधिकारी फोर्स क्लोज वाली शिकायतों पर ध्यान देवें। उक्त निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने सीएमओ धार से नगर में की जा रही साफ सफाई में संबंध में जानकारी लेकर रात्रिकालीन सफाई पर ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की आबादी घोषित इलाकों में अतिक्रमण न होने दे। साथ ही कहीं अतिक्रमण किए गए हो तो उन्हें हटाएं। कलेक्टर श्री मिश्रा ने सीएमएचओ को निर्देश दिए जिले के जिन अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरों सहित अन्य सुविधाओं में कमी हो तो उन्हें एक – दो दिवसों में पूरा करें। सभी एसडीएम अपने अनुभाग के अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे आगामी एक दो दिवस में पूर्ण कराएं। साथ ही कार्य पूर्ण न करने वाले संबंधित अधिकारियों को नोटिस भी जारी करें। इसके अतिरिक्त ध्यान रखें की अस्पताल में कहीं भी डार्क झोन न रहे। अस्पतालों में बेवजह के बोर्ड न लगते हुए अस्पताल के वार्डो सहित अन्य जानकारी चस्पा करे। कलेक्टर श्री मिश्रा ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्यालयों में आरटीआई एक्टिविटी के संबंध में जानकारी और नंबर चस्पा करें। उन्होंने निर्देश दिए की सभी अधिकारी विद्यालयों में नेस की तैयारियां देखे। साथ ही सभी एसडीएम विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान नेस के संबंध में भी रिव्यू करें। साथ ही समय समय पर पीएम पोषण की गुणवत्ता को भी चेक करें। उन्होंने निर्देश दिए की जिले के समस्त ग्रामों में पेंडिंग समग्र ई केवाईसी का कार्य शीघ्र पूर्ण करें। इसके साथ ही शासकीय भवनों में सोलर रूफटॉप परियोजनाएं के संयंत्रों की स्थापना के संबंध में कार्य करें। पीथमपुर एसडीएम , सीएमओ पीथमपुर संबंधित विभागों के साथ मिलकर पीथमपुर अंतर्गत बंद खदानों का निरीक्षण कर सिक्यूरिटी को ध्यान रखे हुए वृक्षारोपण, सोलर प्लांट के साथ ही अन्य सुविधाओं के संबंध जानकारी देवें। सभी एसडीएम जिले एकलव्य सहित अन्य स्कूलों और हॉस्टल का निरीक्षण समय समय पर करते रहें। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सभी शासकीय स्कूलों में जाति प्रमाण पत्र पर कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ ही जिले के समस्त विभागीय विशिष्ट आवासीय संस्थाओं (कन्या शिक्षा परिसर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय एवं आदर्श आवासीय विद्यालय) छात्रावास एवं आश्रम का बिंदूवार निरीक्षण करें।वहां निरीक्षण कर बच्चों से विशेष चर्चाएं कर उन्हें पढ़ाई कैरियर के लिए मोटिवेट् करें। जनजातीय बालक आश्रम परिसर बड़वानिया में विगत दिनों वर्षा से जल भराव होने पर बच्चों की जीवन रक्षा के लिए सक्रियता एवं सजगता का परिचय देने वालों को किया गया सम्मानित कलेक्टर श्री मिश्रा ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार डही विकासखंड के ग्राम बड़वानिया में जनजातीय बालक आश्रम परिसर में विगत दिनों हुई वर्षा से जल भराव होने पर बच्चों की जीवन रक्षा के लिए सक्रियता एवं सजगता का परिचय देने वाले रतन सिंह बामनिया, हकीमुद्दीन बोहरा सुखलाल, राजू शर्मा, बंटी शर्मा, वाटरमैन संतोष पिपलाज और चौकीदार रवि पिपलाज को प्रमाण पत्र के साथ ही सम्मान स्वरूप रेडक्रॉस से 25-25 हजार रुपए की राशि के चेक प्रदान किए।