बंद करे

जिले में 10 सितम्बर को राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस तथा 13 सितम्बर को आयोजित मॉप अप दिवस के सफल क्रियान्वयन हेतु आयोजित बैठक संपन्न

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस के सफल क्रियान्वयन अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की अंर्तविभागीय बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत सविता झानिया, एडीएम अश्विनी कुमार रावत , सीएमएचओ डॉ एन एस गेहलोत सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर श्री मिश्रा ने एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम में आंगनवाड़ी केन्द्रों में पोषण स्वास्थ्य शिक्षा सत्रों का आयोजन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की समस्त राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय दिवसों पर एनीमिया तथा पोषण विषयों पर व्यापक प्रचार-प्रसार, व्यवहार परिवर्तन एवं सामुदायिक जागरूकता द्वारा एनीमिया की रोकथाम सुनिश्चित करें। आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आई.एफ.ए. सिरप (प्रति मंगलवार एवं शुक्रवार), गुलाबी एवं नीली गोलियों (प्रति मंगलवार) के रख-रखाव एवं अनुपूरण की व्यवस्था करें तथा अनुपूरण के पश्चात् रजिस्टर में चिन्हांकित भी करें। साथ ही समस्त उच्च विद्यालयों (किशोर/किशोरियों) एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों (गर्भवती माताओं) में एनीमिया के अनुवांशिक कारणों तथा फ्लोरोसिस व्यापक जागरूकता लाने के लिए प्रचार-प्रसार नियोजित करें। उन्होंने निर्देश दिए की समस्त आदिवासी छात्रावासों में पंजीकृत विद्याथियों को प्रति मंगलवार आई.एफ.ए. अनुपूरण सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी बीआरसी और बीईओ को निर्देश दिए की वे निरन्तर स्कूलों में मॉनिटरिंग कर गोलियो का स्टॉक चेक करें। साथ ही आरबीएसके टीम जिले के सभी स्कूलों और ऑगनवाडी में बच्चों के हिमोग्लोबिन की जांच करें। कलेक्‍टर श्री मिश्रा ने कहा कि जिले में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की गतिविधियों का समुदाय स्तर पर क्रियान्वयन के लिए साथिया बनाए गए है। इनके माध्यम से गांव स्तर पर नेतृत्व एवं संचार कौशल में दक्ष, गतिविधियां आयोजित करें। 10-19 वर्ष के बच्चों के स्वास्थ्य एवं विकास पर ध्यान केंद्रित करें, जिससे वह स्वयं के लिए सूचना आधारित उत्तरदायित्व पूर्ण निर्णय लेने में सक्षम हो सके। कार्यक्रम की नियमित मॉनिटरिंग भी करें। बैठक में बताया गया कि जिले में 10 सितम्बर को राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस तथा 13 सितम्बर को मॉप अप दिवस का आयोजन किया जायेगा। समस्त शासकीय, निजी विद्यालयों/मदरसों में 1-19 वर्ष के बच्चों किशोर/ किशोरियों को एल्बेंडाजॉल 400 की गोली का सेवन कराया जायेगा। जिले में 6 लाख 7 हजार 947 बच्चो को एल्बेंडाजॉल गोली खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए अंर्तविभागीय समन्वय कर सम्पूर्ण तैयारी कर राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस पर शतप्रतिशत बच्चों को गोली खिलाई जाएं।

"> ');