बंद करे

रोजगार मेले में 70 युवाओं का चयन

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि सोमवार को आयटीआय केम्पस में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 115 बेरोजगार युवाओं ने अपना पंजीयन कराया गया। जिसमें 70 युवाओं का चयन किया गया। इनमें एलआयसी कंपनी धार द्वारा 17, आयसर कंपनी बग्गड द्वारा 28, शक्ति बायोटेक कंपनी इन्दौर द्वारा 17 और जिल फैशन वियर पव्रायवेट लिमिटेड छायन बदनावर द्वारा कुल 8 युवाओं का चयन कर ऑफर प्रदान किया गया।

"> ');