बंद करे

नीलामी 20 सितम्बर को

धार 10 सितंबर 2024/ प्रभारी अधिकारी मालखाना अनुभाग सरदारपुर ने बताया कि अनुभाग में जप्तशुदा जमा लोहे के माल को न्यायालय आदेशानुसार तोड़कर नीलामी 20 सितम्बर को दोपहर एक बजे सिविल न्यायालय परिसर में की जायेगी। अधिक जानकारी के लिये नजारत अनुभाग सरदारपुर में कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।

"> ');