कलेक्टर श्री मिश्रा की अध्यक्षता में पीएम विश्वकर्म योजना की बैठक सम्पन्न
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्टर सभाकक्ष में पीएम विश्वकर्म योजना की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने पीएम विश्वकर्म योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही विभिन्न विभागों को कार्य विभाजित किया गया औरयह भी निर्देशित किया गया कि प्रशिक्षण के साथ संचालन हेतु जिन उम्मीदवारों ने पंजीयन कराया है, उनका सत्यापन करने के लिये एक निर्धारित प्रक्रिया निश्चित की जाये और प्रशिक्षण की गुणवत्ता के लिये जिला स्तरीय समिति बनाई जाये। उन्होंने यह भी निर्देष दिये कि पंजीयन की जांच के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर एवं नगर पालिका स्तर पर एक रजिस्टर संधारित किया जावे, जिसमें उम्मीदवार की सभी जानकारी हो। बैठक में जिले में संचालित पीएम विश्वकर्मा के प्रशिक्षण हेतु संचालित केन्द्रों की जानकारी प्रदान की गई। बैठक में वर्तमान में लंबित आवेदनों में से 10 प्रतिषत उम्मीदवारों की रैंडम जांच कर स्वीकृति निरस्त की जावें। कलेक्टर श्री मिश्रा ने यह भी निर्देशित किया गया कि प्रशिक्षण छोड़ चुके प्रशिक्षणार्थियो की जांच की जावे एवं पीएम विश्वकर्मा में संबंधित शिकायतों के निराकरण एवं हथकरघा शिल्पियों के पंजीयन करने हेतु ग्रामोद्योग विभाग को निर्देशित किया गया। बैठक में प्राचार्य आई.टी.आई. धार अनिल कुमार राजोरिया, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ब्रजकांत शुक्ला, उप संचालक कृषि ज्ञानसिंह मोहनिया, उप संचालक हथकरघा गिरीश वाघमारे, उप संचालक हॉर्टिकल्चर, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र धार शैलेन्द्र चौहान उपस्थित थे।