बंद करे

देखो अपना देश, पीपुल्स च्वाइस 2024′ के लिए मतदान 15 सितंबर तक खुला है 

सबसे पसंदीदा पर्यटक आकर्षणों की पहचान करने और उन्हें मिशन मोड में विश्व स्तरीय पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित करने में मदद करने की पहल

कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद प्रियंक मिश्रा ने जिला पंचायत सीईओ, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य शा. स्नाकोत्तर महाराजा भोज महाविद्यालय और समस्त एसडीएम को निर्देश दिए की वे अपने प्रदेश के पर्यटक स्थलों को अखिल भारतीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित एवं विकसित करने की दिशा में अपने अधीनस्थ अमले (शिक्षक, सचिव ग्राम पंचायत, आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता, पटवारी आदि एवं विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर “देखो अपना देश पीपुल्स च्वाइस 2024” अन्तर्गत अधिक से अधिक वोटिंग करवाएं। उल्लेखनीय है की पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एक राष्ट्रव्यापी पहल, देखो अपना देश पीपुल्स च्वाइस 2024 की प्रक्रिया ऑनलाईन पोर्टल पर आरंभ की है। इस अभियान अन्तर्गत 1. आध्यात्निक 2. सांस्कृतिक एवं हेरिटेज 3. प्रकृति एवं वन्य जीव 4 एडवेंबर 5 अन्य श्रेणियों में श्रेष्ठ पर्यटक स्थलों हेतु ऑनलाईन वोटिंग की जाना है। प्रत्येक श्रेणी में तीन पर्यटक स्थलों का चयन किया जाना है। ऑनलाईन वोटिंग के आधार पर सर्वश्रेष्ठ पर्यटक स्थल की घोगणा भारत सरकार द्वारा की जावेगी। इस प्रतियोगिता में वोट करने वाले व्यक्तियों को लक्की ड्रा के आधार पर देश के पर्यटक स्थल पर यात्रा करने हेतु 03 रात 04 दिन एवं ग.प्र. के पर्यटक स्थल हेतु 04 रात 05 दिन का फ्री पैकेज एवं अन्य आकर्षक पुरुस्कार प्रदान किये जायेंगे। ऑनलाईन वोटिंग हेतु लिंक https://innovateindia.mygov.in/dekho- apna-desh/dad-attraction-selection/ प्रदान की गई है। वोटिंग की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2024 है। भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने ‘भारत की जनता’ की नब्ज को समझने के लिए पहली बार राष्ट्रव्यापी आईपी (बौद्धिक संपदा) ‘देखो अपना देश, पीपुल्स च्वाइस 2024’ विकसित किया है।वोटिंग 15 सितंबर, 2024 तक खुली है। राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण का उद्देश्य नागरिकों के साथ जुड़कर सबसे पसंदीदा पर्यटक आकर्षणों की पहचान करना और 5 पर्यटन श्रेणियों – आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और विरासत, प्रकृति और वन्यजीव, साहसिक और अन्य में पर्यटकों की धारणाओं को समझना है। चार मुख्य श्रेणियों के अलावा, ‘अन्य’ श्रेणी वह है जहाँ कोई व्यक्ति अपने व्यक्तिगत पसंदीदा के लिए वोट कर सकता है और जीवंत सीमावर्ती गाँव, वेलनेस टूरिज्म, वेडिंग टूरिज्म आदि जैसे अनदेखे पर्यटन आकर्षणों और स्थलों के रूप में छिपे हुए पर्यटन रत्नों को उजागर करने में मदद कर सकता है। इसके लिए पोर्टल https://innovateindia.mygov.in/dekho-apna-desh/ है , जिसमें उपयोगकर्ता अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के माध्यम से विभिन्न श्रेणियों (आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और विरासत, प्रकृति और वन्यजीव साहसिक, अन्य (खुली श्रेणी) में वोट कर सकते हैं। परिणामों से भारत के शीर्ष पर्यटक आकर्षणों को निर्धारित करने में मदद मिलेगी, जिन्हें प्रमुख हितधारकों से पर्याप्त समर्थन और निवेश प्राप्त होगा।इस पहल के माध्यम से मंत्रालय सांस्कृतिक स्थलों और परंपराओं के संरक्षण को बढ़ावा देना चाहता है, ताकि भविष्य की पीढ़ियों के लिए उनकी दीर्घायु सुनिश्चित हो सके। इससे मंत्रालय को कम ज्ञात पर्यटन स्थलों को समझने में भी मदद मिलेगी, जिन्हें लोग बेहतर ज्ञात लोकप्रिय आकर्षणों के अलावा देखना पसंद करेंगे। इस पहल के शुभारंभ के साथ, पर्यटन मंत्रालय विकसित भारत@2047 की दिशा में भारत की यात्रा का समर्थन कर रहा है, तथा ‘संपूर्ण सरकार’ दृष्टिकोण के माध्यम से, अल्प एवं मध्यम अवधि में, मिशन मोड में विकास के लिए आकर्षक आकर्षणों एवं स्थलों की पहचान कर रहा है।

"> ');