बंद करे

बैठक संपन्न

जिले में 12 अगस्त से 12 अक्टूबर 2024 तक आयोजित हो रहे सधन जागरूकता अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन और रिपोर्टिंग एवं जिले की एनईसीपी गतिविधियों के संचालन, समन्वय, रिपोर्टिंग और मानिटरिंग के लिए दिशा क्लस्टर इंदौर टीम की उपस्तिथि में मासिक समीक्षा सह समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नरसिंह गहलोत ने की। बैठक में नोडल अधिकारी डॉ संजय जोशी ने सधन जागरूकता अभियान में सभी गतिविधियों के आयोजन और रिपोर्टिंग के लिए जिले के सभी 13 ब्लॉक में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, एनएमएच व स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियो व कर्मचारियों, मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और एनएसीपी के अन्तर्गत संचालित लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजनाओं, समग्र सीएससी परियोजना, जेल इंटरवेन्शन कार्यक्रम, एआरटी सेंटर, डीएसआरसी एवम् आईसीटीसी के स्टॉफ की अभियान में सक्रिय भागीदारी व रिपोर्टिंग में ज़िम्मेदारी सुनिश्चित की। दिशा क्लस्टर के सीएसओ/डीएस आलोकरंजन मौर्या व डीएमडीओ/एए मयंक अग्रवाल ने सभी गतिविधियों की गूगल लिंक के माध्यम से संग्रहित अगस्त 2024 माह की मासिक रिपोर्ट के डाटा के आधार पर अप्रैल से अगस्त 2024 तक की प्रगति की जानकारी दी।सीएमएचओ डॉ गहलोत व नोडल अधिकारी डॉ जोशी ने सभी गतिविधियों के वार्षिक लक्ष्य व उपलब्धियों ओर समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर उचित निर्देश प्रदान करे।

"> ');