नवागत सीईओ अभिषेक चौधरी पहुँचे नालछा
जिला पंचायत के नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक चौधरी ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं का मैदानी अमल देखने जनपद पंचायत नालछा पहुँचे।यहाँ उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 के प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध स्वीकृति एवं एफ़टीओ की प्रगति के बारे में जानकारी हासिल की तदनुसार ब्लॉक समन्वयक आवास एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नालछा वसीम बट को आवश्यक निर्देश दिए।