पोषण माह अंतर्गत ग्राम पंचायत अखाड़ा में आयोजित कार्यक्रम संपन्न
राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत जनपद बाग के ग्राम पंचायत अखाड़ा में महिला बाल विकास विभाग केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मंत्री श्रीमती ठाकुर ने कुपोषण से बचने गर्भवती धात्री महिलाओ से आवश्यक जानकारी साझा की। बड़ी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण जन कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस अवसर पर पोषण प्रदर्शनी और वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। साथ ही बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी सुभाष जैन, परियोजना अधिकारी और सेक्टर पर्यवेक्षक और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भी उपस्थित रही।