बंद करे

स्वच्छता कार्यक्रम के साथ ही देवी सागर तालाब के आस पास सौंदर्यीकरण के कार्य हुए प्रारंभ -राज्यमंत्री श्रीमती ठाकुर बुजुर्गों के लिए विधायक ने कड़ाई में डाली पुरिया, तो वहीं मंत्री ने तलकर परोसी

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर ने मंगलवार को ष्स्वच्छता ही सेवाष् अभियान के तहत देवी सागर तालाब के परिसर में श्रमदान किया। उन्होंने कहा कि देवी सागर तालाब के सौंदर्यीकरण में कोई कमी नहीं आए। इसके लिए प्रोजेक्ट तैयार करें। उन्होंने कहा कि यहां पर कचरा फैलाने वालों पर जुर्माना का बोर्ड लगाए और कार्यवाही करे। यहां पर लाइट की उचित व्यवस्था करें। इस दौरान उन्होंने सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। इसके बाद उन्होंने उदय रंजन मैदान में 294.44 लाख रुपए की लागत से स्थापित होने वाले तरण माल (स्विमिंग पूल) का भूमिपूजन किया। विधायक नीना वर्मा और कलेक्टर प्रियंक मिश्रा साथ थे। उसके बाद मंत्री श्रीमती ठाकुर आंगनवाड़ी देलमी में पहुंची और यहां पर उन्होंने बच्चों को भोजन परोसा और इसके साथ ही 11 कमजोर बच्चों को पोषण किट का वितरण किया। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाएं समय-समय पर आंगनवाड़ी में पोषण को लेकर जानकारी लेती रहे। आज से स्वच्छता ही सेवा अभियान प्रारंभ हुआ है, हम सभी को स्वच्छता में धार को नंबर वन पर लाना हैं। विधायक श्रीमती वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी महिलाओं और बालिकाओं की हमेशा चिंता करते और उनके लिए विभिन्न योजना लागू की है। आज उनके जन्म दिवस पर हम सभी की तरफ से उन्हें शुभकामनाएं। इसके बाद उन्होंने पोषण प्रदर्शनी का अवलोकन किया और परिसर में पौधारोपण किया। राज्यमंत्री श्रीमती ठाकुर इसके बाद श्रद्धालय वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्गों का शाल , माला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही बुजुर्गों के लिए पुरिया तलकर उन्हें भोजन परोसा। इसके बाद उन्होंने जिला चिकित्सालय में स्थापित प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ किया। साथ ही स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत स्वच्छता पहरियो को सम्मानित भी किया। इसके बाद वे नालछा के स्वच्छता ही सेवा के कार्यक्रम में पहुंचे। ज्ञात हो कि जन औषधि केंद्रों से प्रदेश के नागरिकों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयां मिलेगी । प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में लोग सस्ती जेनेरिक दवाओं का लाभ उठा सकेंगे। अब सभी ज़िला चिकित्सालयों में भी प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से मरीजों को ब्रांडेड दवाओं की तुलना में 50ः से 90ः तक कम दाम पर दवाइयां उपलब्ध होंगी। स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे। प्रत्येक केंद्र के चालन के लिए फार्मासिस्ट और अन्य कर्मचारी आवश्यक होंगे, जिससे राज्य में नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष नेहा बोडाने, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ इंद्रजीत बाकलवार,अपर कलेक्टर अश्विनी कुमार रावत, मनोज सोमनी, जनप्रतिनिधि सहित आम नागरिक मौजूद थे।

"> ');