बंद करे

समर्थन मूल्य पर ज्वार एवं बाजरा उपार्जन हेतु पंजीयन कार्य 4 अक्टूबर तक

जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर ज्वार एवं बाजरा उपार्जन हेतु किसान पंजीयन कार्य 19 सितम्बर से प्रारंभ होकर 4 अक्टूबर तक किया जायेंगा। किसान पंजीयन हेतु सहकारी समितियों एवं विपणन संस्थाओं के खोले गये कुल 13 पंजीयन केन्द्र ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय में स्थापित कर दिये गये है। सुविधा केन्द्रों पर समस्त कार्य दिवसों में (रविवार एवं शासकीय अवकाष को छोडकर) निःशुल्क पंजीयन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त एमपी ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साईबर कैफे पर 50 रूपये राशि का भुगतान कर सशुल्क पंजीयन करवा सकते है। एमपी ऑनलाईन कियोस्क कॉमन सर्विंस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साईबर कैफे से पंजीयन कार्य करने के लिये आवेदन इच्छुक संचालनकर्ता को ई-उपार्जन पोर्टल पर अपना पंजीयन आवष्यक दस्तावेज सहित ऑनलाईन दर्ज करना होगा। ऐसे पंजीयन केन्द्र का सत्यापन उपरांत ही किसान पंजीयन का कार्य कर सकेंगे। इस संबंध में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सभी किसानों से अनुरोध किया है कि वे समर्थन मूल्य पर ज्वार एवं बाजरा उपार्जन हेतु अपना पंजीयन नजदीकी पंजीयन केन्द्र पर उपस्थित होकर करावें।

"> ');