पोषण मेले” का आयोजन
विकासखंड तिरला के ग्राम पाडलिया में बुधवार महिला बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के अंतर्गत “पोषण मेले” का आयोजन किया गया। मेले में पोषण युक्त स्वादिष्ट व्यंजन शामिल किए गए। आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा बताया गया तथा उससे मिलने वाले पोषण तत्व की भी जानकारी दी गई।
आयोजन में जिला कार्यक्रम आधिकारी महिला बाल विकास द्वारा बच्चो को कैसा आहार देना चाहिए इसकी विस्तार से जानकारी दी, जो कुपोषित बच्चे आंगनवाड़ी केंद्रों में नहीं आते हैं उनके घर तक कैसे पहुंचे बनाएं, उनके परिवार में परामर्श कैसे देना चाहिए आदि सभी जानकारियां विस्तार से दी गई, स्थानीय स्तर पर उपलब्ध खाद्य सामग्री का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया ताकि बाजार से खरीद कर लाने वाले सब्जियों से होने वाली बीमारियों से बचा जा सके, सीडीपीओ द्वारा मोटे अनाज को प्राथमिकता से आहार में शामिल करने के महत्व पर चर्चा की गई और 100% गर्भवती महिलाए नियमित रूप से पोषण आहार ले सुनिश्चित करने को लेकर आँगनवाड़ी कार्यकर्ता और सेक्टर सुपरवाईजर को निर्देशित किया गया।