बंद करे

पोषण के प्रति दूरस्थ अंचल की महिलाओं में भी आ रही जागृति

भारत सरकार द्वारा माह सितंबर को पोषण माह के रूप में मनाने का कार्यक्रम जारी किया है । इसी कड़ी में धार जिले में भी 1 सितंबर से जिले के सभी विकासखंडों  में पोषण जागरूकता लाने हेतु शासन के विभिन्न विभागों द्वारा जन जागृति कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं।

इसी कड़ी में महिला एवं बाल विकास विभाग धार द्वारा विकासखंड सरदारपुर के आदिवासी बाहुल्य  ग्राम तिरला में पोषण प्रदर्शनी एवं पोषण जागरूकता शिविर आयोजित किया गया ।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग धार द्वारा कार्यक्रम में संबोधित करते हुए तिरंगा थाली अर्थात एक गर्भवती माता का भोजन किस प्रकार का होना चाहिए पर विस्तार से जानकारी दी गई।  माता के खाने में तीन रंग या प्रकार के खाद्यान्न होना चाहिए सफेद रंग अर्थात दूध दही चावल, हरा मतलब हरी सब्जियां पालक आदि एवं पीले रंग में विभिन्न प्रकार की दाल विभिन्न प्रकार के फलों का प्रयोग नियमित रूप से करना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शित की जा रही पोषण प्रदर्शनी का अवलोकन कराकर सामग्री में कौन सा  पोषण पाया जाता है उसकी जानकारी दी गई एवं उसके सेवन के फायदे बतलाए गए।

"> ');