बंद करे

सभी सीएमओ फिल्ड में जाकर पीएम विश्वकर्मा योजना के हितग्रहियों से मिलकर चर्चा करें- कलेक्टर श्री मिश्रा समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न

सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन के तहत शिकायतकर्ताओं से चर्चाएं कर शिकायतों को संतुष्टिपूर्ण बंद करवाएं। केंद्र सरकार द्वारा संचालित पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत कार्यवाही पूरी करें। नियमानुसार 18 कैटेगरी के पात्र हितग्राहियों को इस योजना का लाभ अवश्य दिलाएं। इसमें दिए गए टारगेट को शीघ्र पूर्ण करें। हफ्ते में दो दिन इस योजना पर फोकस करें। साथ ही अपने स्तर से जनपद पंचायतों से हितग्राहियों का वेरिफिकेशन कराएं। अगले हफ्ते इसे पूर्ण करें। उक्त निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कलेक्टर कार्यालय के सभागार आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। जिला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी सहित समस्त जिला अधिकारी और एसडीएम वर्चुअली शामिल हुए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने जनपद पंचायत सरदारपुर के सीईओ को बिना किसी सूचना पर अवकाश पर जाने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा की पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को प्रॉपर आइडेंटी कार्ड उपलब्ध हो। साथ ही इसकी सत्यापन और अनुमोदन की कार्यवाही एक हफ्ते में पूर्ण कराएं। कृषि विभाग और महिला बाल विकास विभाग इसका रेंडमली क्रॉस चेक करें। कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि पीएम विश्वकर्मा योजना में जिले के हथकरघा के साथ ही स्व सहायता समूहों को भी जोड़े। सभी सीएमओ फिल्ड में जाकर रेंडमली चेक करें। हितग्रहियों से मिले, साथ ही उनसे फॉर्म के संबंध में चर्चा भी करें। कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देश दिए की समग्र ई केवायसी की पेंडिंग भी शीघ्र खत्म करें। साथ ही इसमें गति न होने पर जिले के गंधवानी और सरदारपुर विकासखंड को छोड़ सभी सीएमओ नगर पालिका/नगर परिषद और सभी जनपद सीईओ को शोकाज नोटिस जारी करें। जिन अधिकारियों के विभागों की सीएम मोनिट और सीएम हाउस की शिकायतें पेंडिंग है, वे सभी अपनी पेंडिंग पूरी करें। साथ ही आयोग के पत्रों का जवाब न देने पर डीएफओ को अप्रसन्नता पत्र जारी करें। कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि जिन अधिकारियों द्वारा मानव अधिकार आयोग के पत्रों का जवाब नही दिए गए उन्हें नोटिस जारी करें। सभी एसडीएम प्रायमरी और मिडिल स्कूलों का लगातार निरीक्षण जारी रखे। साथ ही यहां चल रही नेस की तैयारियां भी देखते रहे। विकासखंड स्तर पर बीएससी और सीएससी का ग्रुप बनाएं। ताकि प्रॉपर जानकारियों के साथ कार्य किया जा सके। साथ ही निरीक्षण के दौरान रजिस्टर में नोट किए गए इनपेक्ष्न नोट को गूगल शीट में भी दर्ज कराने की व्यवस्थाएं करें ताकि जिला स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम पर उसकी प्रॉपर जानकारी रहे। ताकि स्कूलों की शेष व्यवस्थाएं भी पूर्ण होगी और बोर्ड सहित अन्य परीक्षाओं के परिणाम की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। इसके अलावा सभी एसडीएम अपने स्तर से भी अलग अलग प्लानिंग कर व्यवस्थाएं कर सकते है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि अपने अनुभाग अंतर्गत स्कूलों में विद्यार्थियों के बन रहे जाति प्रमाण पत्रों का रिव्यू करें। उन्होंने ऊर्जा निगम विभाग और बिजली विभाग के अधिकारियों को जिले के सभी शासकीय भवनों की छतों का रिव्यू कर वहां सोलर रूफटॉप संयंत्रों की स्थापना करने के निर्देश दिए। इसके लिए ई गर्वनेंस विभाग गुगल फॉर्म बनाकर सभी विभागीय अधिकारियों को जारी कर देवें। ताकि इसकी प्रॉपर जानकारी रहे। उन्होंने सभी सीएमओ को निर्देश दिए की जिले में चल रहे ष्स्वच्छता ही सेवा अभियानष् अंतर्गत शासन द्वारा निर्धारित विभिन्न गतिविधियां आयोजित करें। साथ ही अपने स्वास्थ्य कर्मचारियों और उनके परिवारजनों का स्वास्थ्य परीक्षण आयोजित करे। सभी एसडीएम अपने अनुभाग अंतर्गत इस अभियान का रिव्यू लगातार करें। कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि जो अधिकारी इस बैठक में वर्चुअल रूप से भी मौजूद नही रहे वह अगली मीटिंग्स से जिला मुख्यालय पर मौजूद रहेंगे। कलेक्टर श्री मिश्रा ने पीएम आवास का रिव्यू कर निर्देश दिए कि प्रदेश में सबसे ज्यादा आवास धार जिले में सेंक्शन किए गए है। सभी संबंधित अधिकारी अभी से ही इसका सत्यापन करते रहे। जहां आबादी घोषित की गई है वहां के इश्यू क्लियर रखें। सभी जिला अधिकारी और एसडीएम आवंटित किए गए जिले के छात्रावासों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे पीएम श्री स्कूलों का निरीक्षण कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करें। संबंधित एसडीएम जिले के जो 13 वन ग्राम राजस्व ग्रामों में कन्वर्ट हो रहे है उनका रिव्यू करें। उपायुक्त सहकारिता पैक्स के स्तर से एग्रीकल्चर टर्म लोन वितरण को गति देने हेतु विगत तीन वर्षों से पैक्स के समय पर लेन-देन करने वाले कृषकों को प्राथमिकता के आधार पर उनकी मांग अनुसार एग्रीकल्चर टर्म लोन स्वीकृत/वितरण की कार्यवाही की हर हफ्ते मॉनिटरिंग करें। सभी एसडीएम प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी की अवधि समाप्त होने के पूर्व समस्त स्वीकृत परियोजनाओं के आवासों का निर्माण तथा अन्य लंबित कार्य पूर्ण करने के संबंध में रिव्यू करते रहे।

"> ');