पोषण माह के अंर्तगत निःशुल्क स्वास्थ शिविरों का आयोजन
जिला आयुष अधिकारी डॉ. रमेशचंद्र मुवेल के मार्गदर्षन में जिले में पोषण माह के अंर्तगत निःशुल्क स्वास्थ शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय व आयुष्मान आरोग्य मंदिर काबरवा द्वारा आंगनवाडी केन्द्र पटेलपुरा में, शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय / आयुष्मान आरोग्य मंदिर देदला द्वारा आंगनवाडी केन्द्र 01 देदला में एवं शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय एवं एचडब्ल्यूसी तलवाडा़ द्वार ग्राम चिप्राटा आंगनबाडी केंद्र में शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें बालक, बालिकाओ, धात्री एवं गर्भवती महिलाओं एवं ग्रामीणों स्वास्थ परीक्षण किया और औषधि वितरण की गई। साथ ही पौष्टिक आहार की जानकारी दी जाकर महिलाओं, बच्चों, धात्री माताओ को स्वस्थ जीवन शैली( दिनचर्या, ऋतुचर्या रात्रिचर्या) पर व्याख्यान दियाऔर पौष्टिक आहार सेवन करने के लिए प्रेरित किया।