धार एवं झाबुआ के बैंक कर्मचारियों की कार्यशाला सम्पन्न
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित धार एवं झाबुआ के समस्त शाखाओं के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए गबन धोखाधडी की रोकथाम और बैंकिंग नियमों पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन रविवार को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित धार के सभागृह में आयोजित की गई। कार्यशाला का शुभारम्भ सर्वप्रथम मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जलित कर किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विशेष कतवर््य अधिकारी अपेक्स बैंक भोपाल आर.के. गंगले, संनदी लेखाकर अमोल रांगणेकर एवं उपायुक्त सहकारिता एवं बैंक प्रशासक वर्षा श्रीवास, मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.के रायकवार उपस्थित थे। कार्यशाला में श्री रांगणेकर द्वारा उपस्थिति समस्त कर्मचारियों को धनशोधन निवारण, बैंक सीटीआर, इनकम टेक्स, जी.एस.टी, टैक्स ऑडिट एसटीआर, एसएफटी रिर्पाेटिंग और साईबर सुरक्षा पर आयकर के विभिन्न प्रावधानों का बैंक पर प्रभाव के संबंध में जानकारी व प्रशिक्षण दिया गया। प्रमुख प्रशिक्षक श्री गंगले द्वारा अधिकारी/कर्मचारियों को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों की शाखाओं में गबन धोखाधड़ी के शुरूवाती लक्षण और रोकथाम, केवाईसी, एएलएम, पीएलएम निरंतर रिपोर्ट समीक्षा और शाखा में कार्यरत कर्मचारियो पर बारिकी से निगरानी, बैंक की समस्त शाखाओं, मुख्यालय में पदस्थ टीसीएस, एल-01 इंजीनियर तथा संविदा, आउटर्साेस एवं उनके परिवारजनों के सेविंग खातों, एफडीआर खातों का प्रिंट आउट निकालकर एक प्रविष्टि की जॉच किये जाने के बारे में एवं सीबीएस वातारण में धोखाधड़ी की रोकथाम पर महत्वपूर्ण प्रशिक्षण दिया गया। उपायुक्त सहकारिता एवं बैंक प्रशासक सुश्री श्रीवास द्वारा उक्त कार्यशाल में उपस्थिति धार एवं झाबुआ बैक में पदस्थ कर्मचारियो को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों की शाखाओं, समितियों में हो रहे गबन धोखाधड़ी के शुरूवाती लक्षण और रोकथाम के लिये अवगत कराया गया। अंत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित श्री रायकवार द्वार अधिकारी/कर्मचारियों का आभार प्रदर्शित करते हुये उक्त प्रशिक्षण में दी गई महत्वपूर्ण जानकारियों को प्राथमिकता के आधार पर किये जाने हेतु अवगत कराया गया एवं बैंक द्वारा उपलब्ध कराई गई व्यवस्थाओं एवं धार एवं झाबुआ बैंक से समस्त बैंक कर्मचारी स्टाफ की नियमित एवं अनुशासित उपस्थिति के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया गया । उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्थापना अधिकारी श्रीमती ममता शुक्ला, विपणन अधिकारी श्री सोरभ समकारिया, लेखा कक्ष प्रभारी श्री विकास लाड, योजना विकास कक्ष प्रभारी श्री अंकित परमार, स्थापना कक्ष श्री उज्जवल वर्मा एवं मुख्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।