बंद करे

नए कानूनों से संबंधित सेमीनार सम्पन्न

34 वी बटालियन धार में नए कानूनों से संबंधित सेमीनार का आयोजन मंगलवार को किया गया। जिसमे मुख्य वक्ता अजाक Dy.sp आनंद तिवारी द्वारा BNS Bhartiya Nyay Sanhita पर विस्तृत से व्याख्यान दिया गया। इस अवसर पर वाहिनी से उप सैनानी, सहायक सैनानी, निरीक्षक एवं बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारियों की उपस्थिति में सेमीनार संपन्न हुआ।

"> ');