जिला स्तर पर आपदा नियंत्रण केन्द्र स्थापित 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जिला स्तर पर आपदा नियंत्रण केन्द्र (डीसीसीसी) में स्थित दूरभाष क्रमांक 07292-359735, 0729-181 पर बाढ़ एवं अतिवृष्टि से संबंधित सूचना एवं जानकारी प्राप्त करने हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित किये जाने का आदेश जारी किया है। जिसमें अधीक्षक, भू-अभिलेख धार मुकेश मालवीया को कन्ट्रोल रूम का प्रभारी नियुक्त किया गया है। आदेश के तहत 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक कर्मचारियों की ड्युटी बाढ़ कन्ट्रोल रुम पर प्रातः 6 बजे से दुसरे दिन प्रातः 6 बजे तक के लिये अलग-अलग शिप्टों में लगाई गई है। अगर किसी भी विभाग के कर्मचारी का स्थानान्तरण सेवानिवृत्त, लम्बी बिमारी, अवकाश पर है, तो उसके स्थान पर उसी विभाग से ही किसी अन्य कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाकर उसकी सूचना कलेक्टर कार्यालय के राजस्व गणक शाखा में भेजना सुनिश्चित करें। संबंधित कर्मचारी नियत दिनांक, समय पर कन्ट्रोल रूम में उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे। कोई भी कर्मचारी बिना पूर्वानुमति के अनुपस्थित रहता है तो, उनके विरूद्ध अनुशासत्मक कायर्वाही का प्रतिवेदन अधीक्षक धार द्वारा प्रस्तुत किया जावेगा।